Wednesday, 29 July 2015
राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमान, 2014-15
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा वित्त वर्ष 2014-15 के लिए स्थिर मूल्यों (2011-12) एवं चालू मूल्यों पर राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमान (Provisional Estimates) 29 मई, 2015 को जारी किए गए। इसमें वर्ष 2014-15 में आर्थिक वृद्धि दर के 7.3 प्रतिशत रहने का आकलन व्यक्त किया गया है जबकि 9 फरवरी, 2015 को जारी अग्रिम अनुमानों (Advance Estimates) में इसके 7.4 प्रतिशत रहने का आकलन था। वर्ष 2014-15 के राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमान कृषिगत एवं औद्योगिक उत्पादन के नवीनतम आकलनों, सरकारी व्यय तथा मुख्य क्षेत्रकों यथा-रेलवे, रेलवे-भिन्न परिवहन, संचार, बैंकिंग एवं बीमा आदि के अब तक उपलब्ध निष्पादन आंकड़ों के संशोधित अनुमान पर आधारित हैं। इन अनुमानों के प्रमुख बिंदुओं को अग्रलिखित शीर्षकों के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया है-
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत ‘केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा वित्त वर्ष 2014-15 के लिए स्थिर मूल्यों (2011-12) एवं चालू मूल्यों पर राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमान (Provisional Estimates) 29 मई, 2015 को जारी किए गए।
30 जनवरी, 2015 को नए आधार वर्ष 2011-12 को लागू किए जाने के बाद इस पर आधारित यह पहला अनंतिम अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले आधार वर्ष 2004-05 था, जिसे जनवरी, 2010 में जारी किया गया था।
वित्तीय वर्ष 2014-15 के अनंतिम आकलनों के अनुसार अर्थव्यवस्था के महत्त्वपूर्ण सूचक बिंदु
[I] सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
वर्ष 2014-15 के अनंतिम अनुमानों (Provisional Estimates-P.E.) के अनुसार स्थिर कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद 10643983 करोड़ रुपये है।
यह गत वर्ष 2013-14 (प्रथम संशोधित अनुमान-First Revised Estimates-Ist R.E.) की तुलना में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है।
चालू कीमतों पर वर्ष 2014-15 (P.E.) में सकल घरेलू उत्पाद 12541208 करोड़ रुपये आकलित है।
यह गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में चालू कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद 11345056 करोड़ रुपये था।
[ii] शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP)
स्थिर कीमतों पर शुद्ध घरेलू उत्पाद वर्ष 2014-15 (P.E.) में 9519811 करोड़ रुपये आकलित है।
यह वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि को व्यक्त करता है।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में स्थिर कीमतों पर शुद्ध घरेलू उत्पाद 8872127 करोड़ रुपये था।
चालू कीमतों पर शुद्ध घरेलू उत्पाद वर्ष 2014-15 (P.E.) में 11274915 करोड़ रुपये आकलित है।
यह पिछले वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 10.6 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वर्ष 2013-14 में शुद्ध घरेलू उत्पाद 10196410 करोड़ रुपये था।
[iii] सकल राष्ट्रीय आय (GNI)
स्थिर कीमतों पर सकल राष्ट्रीय आय वर्ष 2014-15 (P.E.) में 10513163 करोड़ रुपये आकलित है।
इसमें वर्ष 2014-15 में 7.3 प्रतिशत वृद्धि का आकलन है जो वर्ष 2013-14 (प्रथम संशोधित अनुमान) में 6.8 प्रतिशत थी।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में स्थिर कीमतों पर सकल राष्ट्रीय आय 9800813 करोड़ रुपये था।
चालू कीमतों पर वर्ष 2014-15 में सकल राष्ट्रीय आय का 12383908 करोड़ रुपये तक रहने का अनंतिम अनुमान है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
विगत वर्ष 2013-14(Ist R.E.) में चालू कीमतों पर सकल राष्ट्रीय आय 11205169 रुपये थी।
[iv] शुद्ध राष्ट्रीय आय (NNI)
स्थिर कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय आय (Net National Income) का वर्ष 2014-15 में 9388992 करोड़ रुपये तक रहने का अनंतिम अनुमान है।
यह पिछले वर्ष 2013-14 (IstR.E.) की तुलना में इसमें 7.2 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है।
पिछले वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में स्थिर कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय आय 8751834 करोड़ रुपये थी।
चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय आय वर्ष 2014-15 (P.E.) में 11117615 करोड़ रुपये रहने का आकलन है।
इसमें पिछले वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय आय 10056523 करोड़ रुपये थी।
[v] प्रति व्यक्ति आय (PCI)
स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income अर्थात Per Capita NNI) वर्ष 2014-15 (P.E.) में 74104 रुपये अनुमानित है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय 69959 रुपये थी।
चालू कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2014-15 (P.E.) में 87748 रुपये आकलित है जो कि गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में चालू कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय 80388 रुपये थी।
[vi] आधारभूत कीमतों पर सकल मूल्य संवर्द्धन [Gross Value Added (GVA) at Basic Prices ]
स्थिर मूल्यों (2011-12) पर आधारभूत कीमतों पर सकल मूल्य संवर्द्धन (GVA) वर्ष 2014-15 (P.E.) में 9827089 करोड़ रुपये आकलित है।
यह गत वर्ष (2013-14) की तुलना में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि को व्यक्त करता है।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में यह 9169787 करोड़ रुपये था।
चालू मूल्यों पर आधारभूत कीमतों पर सकल मूल्य संवर्द्धन वर्ष 2014-15 (P.E.) में 11550240 करोड़ रुपये आकलित है।
यह पिछले वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) की अपेक्षा 10.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
गत वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में यह 10477140 करोड़ रुपये था।
सकल घरेलू उत्पाद पर व्यय का वार्षिक अनुमान
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आर्थिक गतिविधियों द्वारा सकल घरेलू उत्पाद का अनंतिम अनुमान (Provisional Estimates) जारी करने के साथ-साथ स्थिर कीमतों (2011-12) तथा चालू कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद पर व्ययों का अनुमान भी जारी किया है।
[i] निजी अंतिम उपभोग व्यय (PFCE)
चालू कीमतों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (PFCE-Private Final Consumption Expenditure) वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) के 6772066 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2014-15 (P.E.) में 7534239 करोड़ रुपये रहने का आकलन है।
स्थिर कीमतों (2011-12) पर PFCE वर्ष 2014-15 (P.E.) में 6064247 करोड़ रुपये के स्तर पर अनुमानित है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में 5704132 करोड़ रुपये था।
GDP के संदर्भ में वर्ष 2014-15 (P.E.) में PFCE की दर चालू एवं स्थिर कीमतों (2011-12) पर क्रमशः 60.1 प्रतिशत और 57.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में क्रमशः 59.7 प्रतिशत तथा 57.5 प्रतिशत के स्तर पर था।
[ii] सरकारी अंतिम उपभोग व्यय (GFCE)
चालू कीमतों पर सरकारी अंतिम उपभोग व्यय (GFCE : Government Final Consumption Expenditure) वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में 1277467 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2014-15 (P.E.) में 1432070 करोड़ रुपये रहने का आकलन है।
स्थिर कीमतों (2011-12) पर GFCE का अनुमान वर्ष 2014-15 (P.E.) में 1157810 करोड़ रुपये लगाया गया है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) 1086121 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
जीडीपी के संदर्भ में वर्ष 2014-15 (P.E.) में GFCE की दर चालू एवं स्थिर कीमतों पर क्रमशः 11.4 प्रतिशत तथा 10.4 प्रतिशत अनुमानित है जो कि वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में क्रमशः 11.3 प्रतिशत तथा 10.9 प्रतिशत के स्तर पर था।
[iii] सकल नियत पूंजी निर्माण (GFCF)
चालू कीमतों पर सकल नियत पूंजी निर्माण GFCF : Gross Fixed Capital Formation) वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में 3367856 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2014-15 (P.E.) में 3602121 करोड़ रुपये आकलित किया गया है।
स्थिर कीमतों पर GFCF वर्ष 2014-15 (P.E.) में 3191973 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में 3050236 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
GDP के संदर्भ में वर्ष 2014-15 (P.E.) में GFCF चालू एवं स्थिर कीमतों पर क्रमशः 28.7 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत अनुमानित है जो वर्ष 2013-14 (Ist R.E.) में क्रमशः 29.7 प्रतिशत तथा 30.7 प्रतिशत रहा था।
वर्ष 2014-15 के राष्ट्रीय आय के अनंतिम अनुमान में क्षेत्रवार आधारभूत कीमतों पर सकल मूल्य संवर्धन (GVA at Basic Price) में वृद्धि दरें
क्षेत्र स्थिर कीमतों पर आधार वर्ष (2011-12) चालू कीमतों पर
1. कृषि, वानिकी एवं मात्स्यिकी 0.2 4.4
2. खनन एवं उत्खनन 2.4 -7.6
3. विनिर्माण 7.1 9.7
4. बिजली, गैस एवं जलापूर्ति तथा अन्य सेवाएं 7.9 14.1
5. निर्माण 4.8 6.9
6. व्यापार, होटल, परिवहन, संचार एवं प्रसारण संबंधी सेवाएं 10.7 13.3
7. वित्त, स्थावर संपदा व व्यावसायिक सेवाएं 11.5 14.3
8. लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाएं 7.2 13.7
आधारभूत कीमतों पर स.मू.व. में वृद्धि दर 7.2 10.2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
CABINET APPROVES AMENDMENTS IN MOTOR VEHICLE ACT [ GS 2 ]
The cabinet today approved the Motor vehicle(Amendment) bill 2016. The bill increases the penalty for drunken driving by five times and pro...
-
Revise the vowel marks And how these vowel marks modify the letter M Lets look at five more letters. See if you can read the five words...
-
There are many compound letters in Bengali made up of two or more letters . Its not possible to list them all here. You will find it easi...
-
In the last lesson we looked at the letters B , Ng , L , M and N . These are shown in the first line below together with another five new...
No comments:
Post a Comment